जाफरजिन प्लॉट में मर्डर दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट
अमरावती: शनिवार की रात 8:30 बजे के करीब जाफरजिन प्लॉट में दो दोस्तो में आपसी विवाद छिड़ा शेख सलमान शेख अतीक यास्मीन नगर ,शेख गोलू धोनी ने अब्दुल समीर अब्दुल जमीर बिस्मिल्ला नगर के मांडी पर धारदार चाकू से वार कर दिया जिसमे अब्दुल समीर पर वार होते ही गिर पड़ा हमला करते ही हमलावर मौके से फरार हो गए घायलवस्था में अब्दुल समीर को इर्विन अस्पताल में लाया गया मांडी की नस कटने से बड़ी मात्रा में खून बह जाने से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का पंचनामा कर दोनो आरोपी की तलाश में जुट गए
Leave A Comment