52 वर्षीय व्यक्ति की महिला तथा उसके बेटे ने मिलकर की निर्मम हत्या
जरिपटका थाना क्षेत्र में म्हाडा क्वार्टर परिसर में हुई घटना एक महिला के साथ अवैध संबंध रखने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति की महिला तथा उसके बेटे ने मिलकर बीती रात निर्मम हत्या कर दी यह घटना कल देर रात हुई लेकिन इस बारे में पुलिस को आज सुबह पता चला क्राइम ब्रांच तथा जरिपटका पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्यारे मां बेटे को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है मरने वाले का नाम म्हाडा क्वार्टर निवासी शब्बीर लाल हाशमी उम्र 52 बताया गई है जबकि आरोपियों का नाम सोनिया उम्र 45 साल तथा उसके पुत्र समीर के रूप में सामने आया है सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार शब्बीर लाल हाशमी जरीपटका थाना क्षेत्र के महड़ा क्वार्टर में रहता था उसकी फ्लैट स्कीम की पीछे वाली इमारत में सोनिया अपने पति वह बच्चे के साथ रहती थी बताते हैं कि सोनिया व शब्बीर लाल के बीच अवैध संबंध थे शब्बीर अपने घर के घर में अकेला रहता था उसकी पत्नी काफी पहले उसे छोड़ कर चली गई सोनिया जरीपटका थाना क्षेत्र में एक बिरयानी के ठेले पर काम करती थी कुछ दिन पहले शब्बीर लाल हाशमी को पता चला कि सोनिया ने कुछ और लोग के साथ भी संबंध है इसी बात को लेकर उसने दो-तीन दिन पहले सोनिया की जम के पिटाई कर दी थी इसी से आहत होकर सोनिया ने अपने बेटे के साथ मिलकर शब्बीर को खत्म करने की योजना बनाई और रविवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
Leave A Comment